Search

चाकुलिया: शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, कार्रवाई के लिये थाना प्रभारी से मिले भाजपाई

Chakulia: चाकुलिया थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव की एक नबालिग लड़की का विगत दिनों पश्चिम बंगाल के बीनपुर के श्रीनाथपुर गांव के युवक भवेश महतो ने  बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से अपहरण कर लिया. इस संबंध में लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाना में सनहा दर्ज कराया है. सोमवार को लड़की के पिता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा के साथ थाना पहुंचे और थाना प्रभारी वरुण यादव से मिलकर लड़की को वापस लाने और युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसे भी पढ़ें:घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-newborn-girl-found-in-laldih-villagers-admitted-to-subdivision-hospital/">घाटशिला:

लालडीह में नवजात बच्ची बरामद, ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया

ट्यूशन से लौट रही थी लड़की, बहला फुसलाकर ले गया

मौके पर लड़की के पिता ने बताया कि विगत दिनों लड़की गांव में ही ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. तभी युवक उसे बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से लेकर फरार हो गया. लोगों ने पुलिस को बताया कि फिलहाल सूचना मिली है कि युवक और लड़की दोनों खड़गपुर में हैं. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पारथो महतो, जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया विश्वनाथ हांसदा, मनोरंजन महतो, संजय दास, अरुण महतो समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: निजी">https://lagatar.in/district-administration-making-commercial-payment-of-private-vehicles-ranchi-sdo-dlao-using/">निजी

वाहनों का कमर्शियल पेमेंट कर रहा जिला प्रशासन, इस्तेमाल कर रहे रांची SDO व DLAO
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp