Search

चाकुलिया : पेपर मिल में दो महिला मजदूरों पर करीब एक टन का पेपर रोल गिरा, मौत

Ghatshila : चाकुलिया थाना क्षेत्र के मालकुंडी पंचायत के जामडोल में स्ट्रैक राइज पेपर मिल में गुरुवार की दोपहर हुई एक दुर्घटना में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई. दोनों महिलाओं को घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि घटनास्थल पर ही दोनों महिला मजदूर की मौत हो गई थी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक उक्त पंचायत के ही केंदाडांगरी गांव की उर्मिला पातर (32 वर्ष) और सिंदूरगौरी गांव की सरस्वती पातर (52 वर्ष) पेपर मिल में काम कर रही थी. दोनों पेपर के रोल से प्लास्टिक हटाने का काम करती थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/GHATSHILA-POLISH-1-300x248.jpg"

alt="" width="300" height="248" /> इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
इसी दौरान करीब एक टन वजन का पेपर रोल दोनों के ऊपर गिर गया. बंडल के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद पेपर मिल में अफरा-तफरी मच गई. प्रबंधन के लोगों ने पेपर रोल के नीचे से दोनों को निकलवा कर कंपनी के वाहन से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. अनुमंडल अस्पताल में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना की सूचना पेपर मिल प्रबंधन ने उन्हें नहीं दी. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि करीब एक घंटे तक दोनों को पेपर बंडल के नीचे दबी हालत में छोड़ दिया गया. एक घंटा बाद प्रबंधन ने उन्हें बंडल के नीचे से निकलवा कर घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल भेजा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp