Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के मालखाम गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति का जायजा लेने शुक्रवार को वरीय प्रभारी सह एडीएम नंदकिशोर लाल पहुंचे. उन्होंने गांव की अन्य विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुकों को ससमय योजना पूर्ण को करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लाभुक सनातन महतो, कुंज महतो, विमल महतो, लखन सोरेन और तरुण कालिंदी के आवास निर्माण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-formation-of-durga-puja-committee-and-steering-committee-in-kerukocha/">चाकुलिया
: केरुकोचा में दुर्गा पूजा कमेटी व संचालन समिति का गठन उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य को करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत सचिव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. पंचायत द्वारा के पश्चात एडीएम प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना के अधतन प्रगति से संबंधित समीक्षा की. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : एडीएम ने मालखाम में योजनाओं का किया निरीक्षण

Leave a Comment