Chakulia : चाकुलिया की कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में दुर्गादत्त लोधा की अध्यक्षता में रविवार को अखिल भारतीय प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक हुई. इस बैठक में सम्मेलन के प्रांतीय और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गादत्त लोधा को चाकुलिया शाखा का अध्यक्ष बनाया गया. उनकी देखरेख में सम्मेलन की कमेटी गठित होगी. दुर्गादत्त लोधा ने कहा कि वे अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और सम्मेलन की कमेटी का विस्तार करेंगे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/marwari-chakulia-2-300x195.jpg"
alt="" width="300" height="195" />
समाज के सभी संगठनों में सामंजस्य होना जरूरी
बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा ने कहा कि समाज में कई संगठन हो सकते हैं. मगर सभी संगठनों में सामंजस्य की जरूरत है. सभी को एक छतरी के नीचे आकर समाज के हित में काम करना है. उन्होंने कहा कि कोल्हान में चाकुलिया का मारवाड़ी समाज अहम स्थान रखता है. यहां के संगठित मारवाड़ियों की समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान है. इसे कायम रखना है और एकजुट होकर समाज सेवा में कार्य करना है. बैठक को बतौर विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश साह, जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया ने भी संबोधित किया और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया. बैठक का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन युवा व्यवसायी दीपक कुमार झुनझुनवाला ने किया. बैठक में स्थानीय उद्यमियों ने भी अपने विचार रखे. इसके पूर्व अतिथियों ने गौशाला में गौ पूजन किया. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/marwari-chakulia-300x157.jpg"
alt="" width="300" height="157" />
सम्मानित किए गए मुरारी, पवन और विजय
अतिथियों ने बेहतर सामाजिक काम करने वाले चाकुलिया के मुरारी लाल शर्मा, विजय कुमार लोधा और पवन सराफ को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की. उक्त तीनों लोग जरूरतमंद परिवार को परिजन के अंतिम संस्कार में सहयोग करते हैं. बैठक में बजरंग अग्रवाल, नरेश मोदी, प्रदीप अग्रवाल, शिवरतन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अश्व गुप्ता, चाकुलिया के विनोद सेकसरिया, गणेश प्रसाद रुंगटा, ब्रह्मदत्त अग्रवाल, रामकृष्ण सुरेखा, कैलाश शर्मा, रामअवतार खंडेलवाल, सुशील कुमार शर्मा, कमल रूंगटा, सुभाष कुमार लोधा, संजय लोधा, विशाल लोधा विनय रूंगटा, हरि रूंगटा, आलोक लोधा समेत अनेक लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment