Search

चाकुलिया : ... और आखिरकार जंगली हाथियों ने भाजपा को नींद से जगा दिया

Chakulia( Dharish Singh) : चाकुलिया वन क्षेत्र में करीब 150 जंगली हाथियों ने पिछले दो महीने से भारी उत्पात मचा रखा है. इस दौरान हाथियों ने एक महिला समेत चार लोगों को पटक कर मार डाला और दो महिलाओं समेत पांच को जख्मी किया. दर्जनों घरों को तोड़ डाला. यमराज बनकर गांव-गांव, गली-गली और शहर में गजराज घूम रहे रहे हैं. हाथियों के कारण बच्चे स्कूल छोड़ने लगे हैं. किसान खेती करने से कतराने लगे हैं. कब किसी की जान चली जाएगी, कहना मुश्किल है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-the-mla-laid-the-foundation-stone-of-two-pcc-roads/">बहरागोड़ा

: विधायक ने किया दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास

गांव में रात होते ही लग जाता है कर्फ्यू

गांव में रात होते ही कर्फ्यू लग जाता है. इस गंभीर मसले पर सत्ता और विपक्ष के नेता चुप्पी साधे हुए थे. वन विभाग भी इस समस्या पर गंभीर नहीं था. मगर आखिरकार इन हाथियों ने भाजपा को नींद से जगा दिया और भाजपा आंदोलन करने की तैयारी में जुट गई. आगामी 6 जुलाई को हाथियों से हो रही समस्याओं के निदान के लिए भाजपा युवा मोर्चा चाकुलिया वन क्षेत्र कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी. विदित हो कि इसके पूर्व हाथी प्रभावित गांवों के ग्राम प्रधानों ने जन अधिकार सुरक्षा समिति के बैनर तले बैठक कर वन विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि 15 जुलाई के पूर्व अगर हाथियों को सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचाया गया तो वन विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-national-statistics-office-prashant-chandra-mahalanobis-birth-anniversary/">जमशेदपुर

: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में मनी प्रशांत चंद्र महलनोबिस की जयंती

बैठक का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला

ज्ञात हो कि चाकुलिया वन क्षेत्र के चाकुलिया, बहरागोड़ा और धालभूमगढ़ प्रखंड के गांवों में जंगली हाथी एक त्रासदी बन गए हैं. साक्षात मौत बनकर दिन और रात घूम रहे हैं. गांव की बात तो दूर चाकुलिया बाजार में भी प्रतिदिन हाथी तोड़फोड़ कर रहे हैं. हाथियों से हो रही समस्या को लेकर विधायक समीर महंती ने भी विगत दिनों जमशेदपुर की वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी और ग्रामीणों के साथ बैठक की थी. मगर इस बैठक का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा इस गंभीर मसले पर मुखर नहीं हो रही थी.परंतु हाथियों की चिघाड़ ने भाजपा को नींद से जगा दिया. गुरुवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने संपर्क कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और हाथियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए भाजयुमो के बैनर तले आगामी 6 जुलाई को वन क्षेत्र कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-dr-shankar-tudu-will-be-honored-for-doing-excellent-work-on-doctors-day/">घाटशिला

: डॉक्टर्स डे पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किए जाएंगे डॉ. शंकर टुडू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp