Search

चाकुलिया : एआईटीटी परीक्षा में 99.33 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बना अंशु

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के द्वितीय वर्ष के छात्र अंशु कुमार वैध ने एनसीभीटी भारत सरकार द्वारा आयोजित एआईटीटी की वार्षिक परीक्षा में 99.33 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. इससे विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में हर्ष का माहौल है. अंशु कुमार वैध बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. उनके बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. उनकी माता मजदूरी का काम करती है. संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहंती ने उनकी सफलता का श्रेय संस्थान के प्रशिक्षण मंडली के अनुशासन और मेहनत को दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-public-grievance-redressal-program-will-be-organized-on-every-monday-from-august-28/">जमशेदपुर

: 28 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का होगा आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp