Chakulia : प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के अंतर्गत घोटीडूबा (फिरकालडीह) गांव में यूएफ फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल का फाइनल मैच रविवार को संपन्न हुआ. बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार महंती ने फाइनल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ओर फुटबॉल को किक मार कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. एआरएस धोबनी की टीम ने घोटीडुबा एकादश को पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक समीर महंती ने विजेता और उपविजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-battery-theft-from-407-from-sidgora/">जमशेदपुर:
सिदगोड़ा में 407 से बैट्री चोरी में दो गिरफ्तार विजेता टीम को 12000, उपविजेता टीम को 10000, तीसरे स्थान पर रही टीम को 6000 और चतुर्थ स्थान पर रही टीम को 6000 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख धनंजय करुणामय, प्रखंड सचिव बलराम महतो, निर्मल महतो, अमर हांसदा, बबलू मुर्मू, विशाल बारीक, मिथुन कर, दशरथ हांसदा, विद्युत क्लब के सदस्य रामेश्वर हेंब्रम, नागेन हेंब्रम, अजय मुंडा, गुहिराम हांसदा, कालीपद हेंब्रम, दासो हेंब्रम, मंटू राम सिंह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : एआरएस की टीम ने फाइनल का खिताब जीता

Leave a Comment