Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय के महावीर व्यायामशाला में रविवार को एएस स्पोर्ट्स के तत्वावधान में चाकुलिया प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस नीलामी में सात टीम के मालिकों ने कुल 117 खिलाड़ियों की बोली लगाई. टूर्नामेंट में कुल 7 टीम पैंथर्स, टाइगर, मैग्नम, द ब्लड, बुल्स, मोबी जोन बहरागोड़ा और गजराज भाग लेंगी. पैंथर टीम के मालिक बिमलेंदु प्रसाद और कप्तान आनंद सिंह, बुल्स टीम के मालिक रामजीत बास्के और कप्तान साइमन कुमार, टाइगर टीम के मालिक आलोक लोधा और कप्तान अंगद सिंह, मोबी जोन टीम के मालिक और कप्तान उत्पल सीट, गजराज टीम के मालिक राजेश सिंह और कप्तान रोहित महतो, मैग्नम टीम के मालिक सुमित लोधा और कप्तान सौरभ गांगुली और द ब्लड टीम के मालिक राज मिश्रा और कप्तान बंटी दास है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : नेशनल फुटबाॅल खिलाड़ी आनंदो भट्टाचार्य अब कर रहे खेती व बागवानी
विश्वरूप होता को बुल्स की टीम ने 960 प्वाइंट में खरीदा
नीलामी का संचालन महेश्वर मल्लिक ने किया. नीलामी में सबसे ज्यादा बोली बहरागोड़ा के विश्वरूप होता पर लगाई गई. उनको बुल्स की टीम ने 960 प्वाइंट में खरीदा. इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 25 हजार नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 20 हजार नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा. मौके पर सुशांत चौधरी, आर्यन मिश्रा, परमीत सिंह, सायमन कुमार, विकास मिश्रा, श्याम जी, करण कुमार, बंटी दास, सौरभ गांगुली, आनंद सिंह, राजेश सिंह, अमरेश कुमार, जितेश कुमार, दुर्गा महतो समेत अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे.
Leave a Reply