Ghatshila: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नागानल कॉलोनी के पास स्थित जाहेरगाड़ में रविवार की शाम धूमधाम से बाहा-मा: मोड़े बोंगा पूजा आयोजित की गयी. इस मौके पर पुरुष और महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. नायके सुशील चंद्र मुर्मू ने पूजा-अर्चना की. स्थानीय विधायक समीर कुमार महंती में भी पूजा में शामिल हुए और लोगों के साथ धमसा बजाया. परंपरागत परिधान में महिलाओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत की. विधायक ने पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के सुख और समृद्धि की कामना की.
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/nri-300x200.jpg)
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया: शीतला मंदिर में तीन दिवसीय पूजा का समापन, महाप्रसाद में शामिल हुये श्रद्धालु
प्रकृति की पूजा है बाहा बोंगा: समीर महंती
आयोजित समारोह में विधायक समीर महंती ने कहा कि बाहा बोंगा प्रकृति की पूजा है. आदिवासी समाज प्रकृति का पुजारी है. यह पूजा प्रकृति की रक्षा का संदेश देती है. इस अवसर पर हरिपद मुर्मू, श्रीनाथ मुर्मू, बलराम मांडी, मानिक चंद टुडू, दासमत हांसदा, जितेन हेंब्रम, रामजीत बास्के, जिला परिषद के सदस्य शिवचरण हांसदा, कालीपद हांसदा, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, सचिव बलराम महतो,समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर: किरदार नाट्य दल ने मनाया विश्व रंगमंच दिवस, नाटकों का हुआ मंचन