Search

चाकुलिया : धूमधाम से मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया में गुरुवार को कुर्बानी का त्योहार बकरीद धूमधाम तथा आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाया गया. बकरीद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. चाकुलिया के ईदगाह में गुरुवार की सुबह 7:00 बजे मुफ्ती मोहम्मद सिद्धीक ने बकरीद की नमाज अदा करवाई. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लग कर बकरीद का मुबारकबाद दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Chakulia-Bakrid-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-muslim-community-congratulated-each-other-on-bakrid-by-offering-namaz/">बहरागोड़ा

: मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा कर एक-दूसरे को बकरीद की दी बधाई
इस मौके पर मोहम्मद साजिद, हैदर अली, एजाज अहमद, असगर खान, फजरुल रहमान, मो. गुलाब, मिन्हाज अख्तर, मुदस्सर हुसैन समेत मुस्लिम समुदाय के अनेक लोग उपस्थित थे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद दास, थाना प्रभारी वरुण यादव पुलिस बल के साथ उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp