Search

चाकुलिया : राणी सती मंदिर में भाद्र अमावस्या महोत्सव का आयोजन

  Chakulia : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणी सती दादी मंदिर में शुक्रवार की शाम दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव शुरू हुआ. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. इस धार्मिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण झुंझुनू वाली राणी सती दादी की विशेष पूजा,आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत,छप्पन भोग तथा महामंगल पाठ हैं. मेहंदी उत्सव में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. महिलाओं ने राणी सती दादी के पांव और हाथ में मेहंदी लगा कर मेहंदी उत्सव मनाया. महिलाओं ने मेहंदी उत्सव से संबंधित भजन प्रस्तुत किया.भजन कार्यक्रम के बाद आरती हुई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Rani-Sati-1-1.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-sdo-ordered-to-remove-encroachments-from-the-drains-of-gig-stand/">साहिबगंज

: एसडीओ ने टमटम स्टैंड के नालों से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश
इस अवसर पर चंदा लोधा, अंशु शर्मा, मधु झुझुनवाला, नीता झुझुनवाला, सुमन झुझुनवाला, मीना रुंगटा, करुणा अग्रवाल, राजश्री रुंगटा, अल्का केडिया, वीणा खंडेलवाल, प्रियंका शर्मा, भरत कुमार झुनझुनवाला, प्रभात कुमार झुझुनवाला, हरि प्रसाद रुंगटा, राजेश छावछेरिया, संजय बाकरेवाला, दीपक कुमार झुझुनवाला, विनोद कुमार लोधा समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. 27 अगस्त को मंगला आरती, जात पूजन, नृत्य नाटिका के साथ मंगल पाठ, शृंगार आरती, भंडारा और भजन रात्रि जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp