Ghatshila: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नागा बाबा मंदिर के पास गायत्री मंदिर का निर्माण गायत्री परिवार द्वारा किया जाएगा मंदिर निर्माण के लिए परिवार द्वारा शनिवार को भूमि पूजन किया गया. पुजारी निताई भगत ने मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन कार्य को संपन्न कराया. मौके पर चाकुलिया गायत्री परिवार के कैलाश शर्मा ने बताया कि भव्य मंदिर निर्माण में 25-30 लाख रुपये खर्च आएंगे. मां गायत्री की संगमरमर की मूर्ति जयपुर से लाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के जियो गैरेज में सबसे महंगी कार की एंट्री, कीमत 13.14 करोड़
माता भगवती देवी नैतिक शिक्षा केंद्र का निर्माण भी प्रस्तावित
उन्होंने कहा कि गायत्री मंदिर के अलावे शिव मंदिर और माता भगवती देवी नैतिक शिक्षा केंद्र निर्माण करना भी परिवार द्वारा प्रस्तावित है. भूमि पूजन के पश्चात हवन किया गया और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
यह रहे उपस्थित
भूमि पूजन के अवसर पर राम प्रसाद लोधा, फकीर चन्द्र अग्रवाल, सिद्धेश्वर सिंह, लक्ष्मी नारायण दास,जितेन्द्र महतो, मानिक सरकार, रविन्द्र नाथ मिश्रा, संजय लोधा, ब्रम्हदत्त अग्रवाल, बिट्ठल शर्मा, शशि देवी, मंजू शर्मा, रतना देवी, झरना दास, देवी महतो, गौरी समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ओवैसी पर हमले की निंदा की, कहा, वे राष्ट्रवादी भले ही न हों, मगर देशभक्त हैं…