: राजाबासा जंगल में घुसे शिकारियों को वन विभाग की टीम ने रोका
धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा डुंगरी: विधायक
उन्होंने कहा कि इस डुंगरी को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे हैं. उसी दिशा में पहल हो रही है. भूमि पूजन के अवसर पर अभय महंती, गजेंद्र सिंह, शंकर रुंगटा, विनीत रुंगटा, टुलु साव, लोकनाथ महंती, नित्यानंद महंती, जवाहर लाल महंती, प्रकाश महंती,अमीर पोलाई, मलय महंती,राकेश महंती, तोतन खामराय, शुभदीप दास, देवाशीष दास, अभिषेक कुमार, अभिलाष पटनायक, गोबिंदो खामराय, देवाशीष महंती, मिथुन कर और अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-kunal-is-emerging-as-a-new-plant-on-the-political-ground/">बहरागोड़ा: राजनीतिक जमीं पर एक नये पौधे के रूप में उभर रहें हैं ‘कुणाल’ [wpse_comments_template]

Leave a Comment