Chakuliya : चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क के लोधाशोली गांव के पास मंगलवार की देर शाम एक बाइक सवार ने पैदल सड़क पार कर रहे ग्रामीण तपन गोप (54) को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तपन दूर जा गिरे, और गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और गांव में घंटों बैठाकर रखा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tsaf-team-hoists-tricolor-on-6270-meter-high-peak/">जमशेदपुर
: टीएसएएफ टीम ने 6270 मीटर ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा इधर, बहरागोड़ा से चाकुलिया लौट रहे विधायक समीर महंती घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक ने तपन गोप को गांव के ही एक वाहन से उपचार करने के लिए सीएचसी भिजवाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल का इलाज हो रहा है. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : लोधाशोली गांव के पास बाइक सवार ने ग्रामीण को मारी टक्कर, घायल

Leave a Comment