Search

चाकुलिया : बाइक सवार घायल, विधायक ने सीएचसी भेजा

Chakulia : चाकुलिया - माटिहाना सड़क पर शनिवार को चौठिया चौक के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण सुनसुनिया गांव निवासी मोहन मांडी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में वह सड़क पर पड़ा था. इसी दौरान अपने वाहन से बहरागोड़ा से लौट रहे विधायक समीर महंती पहुंचे. विधायक ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी. 108 एंबुलेंस घायल को चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं. विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार मुर्मू से दूरभाष पर बात कर बेहतर इलाज करने की बात कही. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-youth-wing-arranging-bonfire-at-square-intersections/">हजारीबाग

: यूथ विंग चौक-चौराहों पर कर रहा अलाव की व्यवस्था
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp