: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में नंदी के दूध पीने की चर्चा, उमड़ी भारी भीड़
भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
स्टील फैक्ट्री से निकला जुलूस बिरसा मुंडा चौक पहुंचा और यहां पर भाजपाइयों ने भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्य पथ से गुजरता हुआ यह जुलूस वन विभाग कार्यालय पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल थे. सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-jmm-burnt-effigy-of-bjp-against-mp-urine-scandal/">गिरिडीह: एमपी पेशाबकांड के खिलाफ झामुमो ने फूंका भाजपा का पुतला
पर्यटन विभाग बन गया है वन विभाग : डॉ गोस्वामी
[caption id="attachment_690105" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> सभा को संबोधित करते डॉ. गोस्वामी.[/caption] सभा में डाॅ. गोस्वामी ने कहा कि विगत कई महीनों से 100 हाथियों के झुंड ने चाकुलिया, बहरागोड़ा तथा धालभूमगढ़ प्रखंडों के विभिन्न गांवों में उत्पात मचा रखा है. ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है. राज्य की गठबंधन सरकार और वन विभाग ने यहां के लोगों की हाथियों से सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया. वन विभाग के पदाधिकारी एक दल विशेष के कैडर के रूप में काम कर रहे हैं. हेमंत सरकार जनविरोधी हो गई है. वन विभाग पर्यटन विभाग बन गया है. चाकुलिया में 78 एकड़ जंगल उजाड़ कर 16 करोड़ की लागत से इकोलॉजिकल पार्क बनाया जा रहा है. राशि की बंदरबांट हो रही है. वन विभाग ने वन्य प्राणियों से मुंह मोड़ लिया है और ठेकेदारी करने में मस्त है. तभी तो हाथियों के भय से ग्रामीण रात भर जग रहे हैं और वन विभाग सो रहा है. जब वन विभाग द्वारा जंगल को उजाड़ा जाएगा तो जंगली हाथी कहां जाएंगे. वन विभाग असंवेदनशील हो गया है. हाथी के हमले से मृतकों के आश्रितों को दो माह बाद मुआवजा राशि का चेक दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव गांव में ग्राम रक्षा समिति का गठन करें. मेरे द्वारा टॉर्च उपलब्ध कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-common-people-as-well-as-farmers-got-relief-due-to-rain-on-thursday/">चाईबासा
: गुरुवार को हुई वर्षा से आम जनों के साथ-साथ किसानों को भी मिली राहत
हाथी हमले से मृत व्यक्ति के आश्रित को 10 लाख मुआवजा मिले
[caption id="attachment_690101" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> भाजपा का हल्ला बोल रैली में शामिल महिलाए.[/caption] डॉ गोस्वामी ने कहा कि सरकार और वन विभाग हाथियों के उपद्रव से लोगों को सुरक्षा दे, हाथी से मृत व्यक्ति के आश्रित को 10 लाख मुआवजा दिया जाए. ग्रामीणों को टॉर्च और पटाखे दिए जाएं. हाथियों को दलमा या किसी जंगल में सुरक्षित पहुंचाया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर आज वन विभाग कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन साधन मल्लिक ने किया. इस अवसर पर सुमन कल्याण मंडल, राजकुमार कर, मुन्ना पाल, पार्थो महतो, रंगलाल महतो, रोहित सिंह, दिनेश शर्मा, प्रधान मंगल हांसदा, भाजपा नेता बाघराय मान्डी, कौशिक कुमार, दुर्गा गिरी, देवाशीष मंडल, शुभेंदु पात्र, मानिक दास, विश्वनाथ सोरेन, करण किस्कू, दुर्गा पद गिरि, सुभेंदु पात्र, सनत गिरी, रिंकू गिरी, अरुण गिरी, फातु हांसदा, विश्वजीत दास, साधुचरण मुर्मू, सुनील हांसदा, शिबू हांसदा , बलराम मुंडा, प्रभाष हांसदा, बबलू गिरी, सुशांत गिरी, विनय गिरी समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-bjp-held-a-meeting-regarding-the-lok-sabha-elections-made-a-strategy/">तांतनगर
: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक, बनाई रणनीति [wpse_comments_template]
Leave a Comment