Search

चाकुलिया : बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भाजपाइयों ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

Ghatshila :  चाकुलिया प्रखंड के भाजपाइयों ने बुधवार को भाजपा पार्टी का स्थापना दिवस मंडल अध्यक्ष शतदल महतो के नेतृत्व में मनाया. स्थापना दिवस के अवसर पर पुराना बाजार स्थित बिरसा मुंडा चौक पर स्थापित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम प्रभारी के रूप में पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी उपस्थित रहे. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी जिंदाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाये. इसे भी पढ़ें : मारुति">https://lagatar.in/maruti-suzuki-cars-will-be-expensive-due-to-increase-in-input-cost-the-company-has-decided/">मारुति

सुजुकी की कारें होगी महंगी, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण कंपनी ने लिया फैसला

कार्यकर्ता ही पार्टी के नींव : कुणाल षाड़ंगी

इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि पार्टी की नीति और सिद्धांत का प्रचार-प्रसार करेंगे. साथ ही लोगों को जागरूक कर क्षेत्र में संगठन को मजबूत करेंगे. कार्यकर्ता ही पार्टी के नींव हैं. मौके पर संजय दास, गोपन परिहारी, हरी साधन मल्लिक, गंगा दास, राजीव महापात्र, संजय सिंह, मोहन सोरेन, राजेश नामाता, छोटू सीट, मुरारी सिंह, चंडी मुंडा, तपन बेरा समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-murdered-in-musabani-dead-body-recovered-from-bush-near-surda-crossing/">जमशेदपुर

: मुसाबनी में महिला की हत्या, सुरदा क्रॉसिंग के पास झाड़ी से शव बरामद
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp