Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ देवलाल उरांव और जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है. सरकार का यह कार्यक्रम सराहनीय है. बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि जनता दरबार आयोजित कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ योजना की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करानी है. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर
बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के मौके पर पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. मजदूरों ने मनरेगा में मजदूरी का भुगतान नहीं होने की शिकायत की. विधायक प्रतिनिधि शुभदीप दास ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि वे विधायक को मामले से अवगत कराकर जल्द भुगतान करने का प्रयास करेंगे. बीडीओ ने कहा कि मजदूरी का भुगतान शीघ्र होगा. कार्यक्रम में 15 कंबल और दो लाभुकों के बीच फुल झानो योजना के तहत 10-10 हजार रुपए का चेक, सोना सबरन धोती साड़ी योजना के तहत पांच लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया रीदानाथ मुर्मू, पंसस रंजीत गोप, उप मुखिया अजित गोप, एमओ गौरीशंकर साव, पंचायत सचिव ललित शर्मा, रोजगार सेवक श्यामपद मांडी, स्वंय सेवक जगदिश गोप, एटीएम बाधादित्य हांसदा, बीटीएम हीरनमय महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : लाभुकों के बीच कंबल, धोती-साड़ी व 10-10 हजार रुपए का चेक दिया गया

Leave a Comment