Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत भवन परिसर में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. आयोजित समारोह में जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है. सरकार का यह कार्यक्रम सराहनीय है. बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ योजना की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करानी है. इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा
: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में 24 लाभुकों को कंबल, आठ को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए और और दो लाभुकों को फुलो- झानो योजना के तहत 10-10 हजार रुपए का चेक दिया गया. मौके पर मुखिया मंजुला मुर्मू, पंसस कुंवर सोरेन, दुलारी हेम्ब्रम, एमओ गौरीशंकर साव, जेई हर प्रसाद महतो, पंचायत सचिव प्रमोद विश्वकर्मा, रोजगार सेवक संदीप महाकुड़ समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : 24 लाभुकों को कंबल, आठ को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए

Leave a Comment