Search

चाकुलिया : सीएचसी में 19 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Ghatshila :  चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत किया जा रहा है. इस स्वास्थ्य मेला में ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के मसले पर सोमवार को चाकुलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचल अधिकारी जयवंती देवगम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत मुर्मू, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव ने सीएचसी का निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mass-marriage-program-will-be-organized-in-baharagora-on-april-17/">चाकुलिया

: 17 अप्रैल को बहरागोड़ा में आयोजित होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की गई विस्तारपूर्वक चर्चा

निरीक्षण के बाद पदाधिकारीयों ने अस्पताल परिसर में बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की. मौके पर प्रखंड स्तरीय चेक लिस्ट और स्टॉल से संबंधित चर्चा की गयी.साथ ही कहा गया कि स्वास्थ्य मेला में बेहतर सुविधाएं हों ताकि दूरदराज से आए ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके. इस अवसर पर नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, सांसद प्रतिनिधि पार्थ महतो, सतीश कुमार, प्रधान लिपिक हेमंत महतो, विकास साव समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mla-said-everyone-in-the-party-is-immersed-in-corruption-video-goes-viral/">टीएमसी

विधायक ने कहा- पार्टी में हर कोई भ्रष्टाचार में डूबा, वीडियो वायरल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp