Chakulia : विश्व रक्तदाता दिवस पखवाड़ा के तहत चाकुलिया के केरुकोचा उत्क्रमित हाई स्कूल में कुड़मी संस्कृति विकास समिति और केरुकोचा रक्तदान आयोजन कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं होता है. मनुष्य के शरीर में निर्मित रक्त दान करने से रक्त संग्रह होता है. इससे किसी व्यक्ति को नया जीवन मिलता है. उन्होंने कहा कि कुड़मी संस्कृति विकास समिति रक्तदान शिविर पखवाड़ा आयोजित कर सराहनीय काम कर रही है. इसके लिए समिति और आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्य बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान को एक आंदोलन का रूप दिया है. कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन महतो ने कहा कि सभी के सहयोग से समिति रक्तदान शिविर का सफल आयोजन कर रही है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/the-youth-of-dhanbad-created-a-ruckus-against-the-agneepath-scheme-for-the-second-day-road-jam/">धनबाद
के युवाओं ने दूसरे दिन भी अग्निपथ योजना के विरोध में किया हंगामा, सड़क जाम ग्रामीण इलाके के लोगों में भी रक्तदान के प्रति जागरुकता आई है. लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक 70 यूनिट रक्तदान हुआ था. इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य सुनाराम हांसदा, डोमन मांडी, स्कूल के शिक्षक रविंद्र नाथ घोष, संजीव घोष, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ माइती, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुजीत घोष, तुषार माइती, विश्वनाथ सोरेन, सौमित्र घोष, राजू प्रधान, ध्रुव महतो, बलराम महतो, अर्जुन ठाकुर, रविंद्र नाथ महतो, भक्त प्रहलाद महतो, खिरोद महतो समेत अनेक लोग उपस्थित थे. ब्रह्मानंद अस्पताल के ब्लड बैंक के चिकित्सकों की देखरेख में रक्तदान हो रहा है. रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया जा रहा है. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : केरुकोचा में कुड़मी संस्कृति विकास समिति का रक्तदान शिविर शुरू

Leave a Comment