Chakulia (Dharish Chandra Singh) : कुड़मी संस्कृति विकास समिति एवं जनशक्ति कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को हूल दिवस के अवसर पर मेम क्लब के पास आनन्द मार्ग विद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, भातकुंडा ग्राम पंचायत की मुखिया आलबती बास्के, सोनाहातु मुखिया मोहन सोरेन, पंचायत समिति सदस्य भातकुंडा मनोरंजन महतो, सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, समाजसेवी जगन्नाथ महतो, शिक्षाविद् परिमल महतो, समाज सेवी जयदेव महतो, ग्राम प्रधान कालिपदो महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इसे भी पढ़ें : बड़कागांव : मुखिया प्रतिनिधि ने निजी खर्च से विश्रामपुर पुल पर कराई साफ-सफाई
76 लोगों ने किया रक्तदान
इस शिविर में 72 पुरुष तथा 4 महिलाओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में हौंसला बढ़ाने आन्दोलनकारी हरिशंकर महतो, शतदल महतो, रूद्र महतो, शिक्षाविद् सुनील महतो, नरेंद्र नाथ महतो, राम बास्के, गोमा मांडी मौजूद थे. कालियाम के मुखिया दासो हेम्ब्रम, सोनाहातु मुखिया मोहन सोरेन एवं भातकुंडा पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो ने भी रक्तदान किया. इसके बाद सभी ने चाकुलिया क्षेत्र में रक्तदान क्रांति लाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोकिल महतो, भुवन चंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. राजीव महतो, देवाशीष मल्लिक का योगदान महत्वपूर्ण रहा. कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन किया.
[wpse_comments_template]