कश्मीर फाइल्स की छप्पर फाड़ कमाई, 13 दिन में 200.13 करोड़ का कलेक्शन
हाथियाशोली गांव पहुंचने पर मृतक की पत्नी ने धनंजय को मृत पाया
मामले के संबंध में मृतक की पत्नी ने कहा कि बुधवार की रात सभी खाना खाने के बाद सोने गये थे. पति धनंजय पातर घर से बाहर निकले तो उसने सोचा कि गांव के क्लब घर गये होंगे. कुछ देर बाद हाथियाशोली गांव के कुछ लोगों ने घर आकर पूछा कि धनंजय पातर का घर कौन सा है. मैंने हां कहा तो उन लोगों ने कहा कि धनंजय पातर हाथियाशोली गांव में है. वहां से उसे ले आओ. मालूम हो कि मृतक की पत्नी जब हाथियाशोली गांव के मनीशंकर महतो के घर पहुंची तो उसने देखा कि उसके पति की मौत हो गई थी. आस-पास खून गिरा हुआ था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hemant-soren-should-vacate-the-wrongly-grabbed-chair-salkhan/">जमशेदपुर: गलत तरीके से हथियाई गयी कुर्सी खाली करें हेमंत सोरेन : सालखन
नशे की हालत में घर में घुस गया था धनंजय पातर - मनीशंकर महतो
इस संबंध में हाथियाशोली गांव निवासी मनीशंकर महतो ने बताया कि रात में धनंजय पातर नशे की हालत में घर में घुस आया था और कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया था. घर वालों का शोर सुनकर वह वहां पहुंचा और दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया. उसके परिवार के साथ उसका किसी प्रकार का संबंध नहीं है. हमने उसकी हत्या नहीं की है. इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-and-education-minister-launched-clean-school-healthy-children-campaign-2022/">मुख्यमंत्रीऔर शिक्षा मंत्री ने “स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे” अभियान 2022 का किया शुभारंभ [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment