Search

चाकुलिया: बारिश के अभाव में काजू का उत्पादन कम होने के आसार

Ghatshila: चाकुलिया वन क्षेत्र के काजू के उत्पादन में झारखंड राज्य में अव्वल स्थान रखता है. इस वन क्षेत्र में लगभग 4000 हेक्टेयर वन भूमि और रैयत भूमि पर काजू के जंगल हैं. इस वर्ष को बारिश के अभाव में काजू का उत्पादन कम होने के आसार हैं. विभिन्न वन सुरक्षा समितियों के पदाधिकारियों के मुताबिक इस वर्ष काजू के फल कम आए हैं] इसका कारण बारिश का नहीं होना है. काजू के वृक्ष पर फल निकल आए हैं और फलों को तोड़ने का काम भी शुरू हो गया है. इसे भी पढ़ें: बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bokaro-zonal-commander-of-new-armed-peoples-front-arrested-arms-also-recovered/">बोकारो

: न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा का जोनल कमांडर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

काजू वनों से फल और बीज तोड़ने का जिम्मा वन सुरक्षा समितियों का

[caption id="attachment_299649" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/29ajsra.jpg"

alt="" width="600" height="355" /> काजू के वृक्ष पर फल तोड़ती एक महिला.[/caption] विदित हो कि काजू वनों से फल और बीज तोड़ने का जिम्मा वन सुरक्षा समितियों को मिला हुआ है. काजू बीज की बिक्री से प्राप्त राशि 90% वन सुरक्षा समिति को और 10% राशि वन विभाग को मिलती है. वन सुरक्षा समिति के द्वारा ही काजू बीज का संग्रह करवाया जाता है. काजू बीज के संग्रह में ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त होता है. बहरागोड़ा के लधनबनी वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष चुनू माहली एवं चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस वर्ष काजू का उत्पादन अच्छा नहीं है. वर्षा के अभाव में काजू पर अपेक्षाकृत काफी कम फल आए हैं.

केंदू पत्ता का उत्पादन भी कम

केंदू पत्ता भी ग्रामीणों की आय का एक प्रमुख साधन है. केंदू के पौधों से पत्ता तोड़ने का मौसम आ गया है. केंदू के पौधे चाकुलिया, घाटशिला, मुसाबनी और रखा माइंस वन क्षेत्र के पहाड़ और जंगलों में भारी संख्या में पाए जाते हैं. परंतु इस साल बारिश के अभाव में केंदू के पौधों से पत्ते भी काफी कम निकल रहे हैं. विदित हो कि केंदू पत्ता से बीड़ी बनाया जाता है. जंगल और पहाड़ों में केंदू पत्ता तोड़कर हजारों ग्रामीण लाभान्वित होते हैं. इसे भी पढ़ें: सऊदी">https://lagatar.in/pakistani-pm-and-his-delegation-were-shamed-in-saudi-arabia-shouted-slogans-of-thieves/">सऊदी

अरब में पाकिस्तानी PM और उनका डेलीगेशन हुआ शर्मसार, लगे चोर-चोर के नारे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp