Search

चाकुलिया: सिमदी के शिव मंदिर में चड़क पूजा का आयोजन

Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड के सिमदी गांव के सिमदेश्वर शिव मंदिर में गुरुवार को धूमधाम से चड़क पूजा आयोजित की गई. पूजा के दौरान भोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पास के तालाब में भोक्ताओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. विदित हो कि अनेक भोक्ता तपती दोपहरी में जमीन पर लोटते हुए मंदिर पहुंचे. वहीं, अनेक भोक्ता कांटों पर लेट कर मंदिर पहुंचे. सभी भोक्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर यहां जीभ फोड़ और रजनी फोड़ का भी आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-vaisakhi-festival-celebrated-with-gaiety-in-gurudwara/">किरीबुरू

: गुरुद्वारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वैशाखी पर्व
[caption id="attachment_289307" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/chadak-puja-ghatshila-2.jpg"

alt="" width="600" height="311" /> मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़.[/caption]

किया गया प्रसाद का वितरण

इस दौरान भोक्ताओं ने अपनी जीभ में लोहे की कील घोंप कर भगवान शिव की आराधना की. इस अवसर पर भोक्ताओं के बीच समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष कोकिल चंद्र महतो, त्रिलोचन महतो, वीरेंद्र महतो, लक्ष्मीनाथ नायक, जगदीश नायक, सुबोध नायक, विजय सीट, नीलकंठ महतोएगौतम महतो, धीरेंद्र महतो, बादल सीट, मनमथ महतो, फणी भूषण महतो, शिव शंकर, धनंजय महतो, संतोष महतो, सुशील महतो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-grandmother-passed-away-after-hearing-about-khem-lal-being-in-police-custody/">धनबाद

: खेम लाल के पुलिस हिरासत में होने की बात सुन चल बसी दादी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp