Search

चाकुलिया : जिला परिषद अंश-24 पर लक्ष्मी, राईमुनी और रायदे में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार

Ghatshila :  चाकुलिया प्रखंड के जिला परिषद अंश-24 पर इस पंचायत चुनाव में राईमुनी सोरेन, लक्ष्मी रानी मांडी और रायदे हांसदा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होने के आसार हैं. राईमुनी सोरेन का चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर, लक्ष्मी रानी मंडी का चुनाव चिन्ह चूड़ियां और रायदे हांसदा का चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा है. वहीं, चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से तीनों प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुट गई हैं. साथ ही जिला परिषद क्षेत्र के गांव का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन मांग रही हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-due-to-rising-inflation-women-pleaded-with-the-prime-minister-to-return-the-bad-days/">जमशेदपुर

: बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री से ‘बुरे दिन’ लौटाने की लगाई गुहार

लक्ष्मी और रायदे हांसदा को भाजपा का समर्थन प्राप्त

विदित हो कि राईमुनी सोरेन को झामुमो का समर्थन प्राप्त है. साथ ही झामुमो के नेता उन्हें विजयी बनाने के लिए रणनीति भी बना रहे हैं. वहीं, इस जिला परिषद अंश पर खास बात यह है कि लक्ष्मी रानी मांडी को भाजपा का समर्थन प्राप्त है, जबकि रायदे हांसदा को भी भाजपा का ही समर्थन प्राप्त है. इन दोनों के समर्थन में भाजपा के अलग-अलग गुट के नेता और कार्यकर्ता जुटे हैं. विदित हो कि रायदे हांसदा इसी जिला परिषद अंश से जिला परिषद के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता सुनाराम हांसदा की पत्नी हैं. लिहाजा इस जिला परिषद अंश पर रोचक मुकाबला होने की संभावना है. इसे भी पढ़े : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-criminals-shot-brick-kiln-operator-in-siwan-died-on-the-spot/">बिहारः

सीवान में अपराधियों ने ईंट भट्ठा संचालक को गोलियों से भूना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp