alt="" width="1160" height="522" /> अंडरपास के पास वाहन में फंसी महिला मरीज[/caption] इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-janmashtami-celebrated-with-gaiety-in-lokeshwara-temple/">किरीबुरू
: लोकेश्वर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी
बारिश के बाद अंडर पास नदी में हो जाता है तब्दील
[caption id="attachment_393778" align="alignnone" width="1600"]alt="" width="1600" height="720" /> अंडर पास में भरा पानी[/caption] जानकारी हो कि इस अंडरपास में हमेशा पानी भरा रहता है. बारिश होने के बाद तो अंडर पास नदी में तब्दील हो जाता है और आवागमन ठप हो जाता है. विगत शुक्रवार से बारिश हो रही है और अंडरपास नदी में तब्दील हो गया है. इसके कारण यहां का जनजीवन ठप हो गया है. इससे आक्रोशित होकर आनंद मार्ग स्कूल के बच्चे और शिक्षक पानी से भरे अंडरपास के पास रेलवे प्रशासन और अंडरपास निर्माण के ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आनंद मार्ग स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार महतो ने कहा कि अंडर पास में पानी भरा होने के कारण बच्चों का स्कूल आना मुश्किल हो गया है. अंडर पास में चार से पांट फुट गहरा पानी जमा हो गया है. बच्चे कैसे स्कूल आना जाना करें. इस गंभीर समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है. समाचार लिखे जाने तक बच्चे और स्थानीय लोग अंडर पास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. [caption id="attachment_393779" align="aligncenter" width="1600"]
alt="" width="1600" height="720" /> अंडर पास के पास बच्चों और ग्रामीणों की भीड़.[/caption] इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-six-youths-injured-in-road-accident-four-mgm-referred/">चांडिल
: सड़क दुर्घटना में छह युवक घायल, चार एमजीएम रेफर [wpse_comments_template]

Leave a Comment