से उठक-बैठक कराने का मामला : मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, बाकी आरोपियों के घर की हुई कुर्की
टोला में जाने का दूसरा रास्ता नहीं
[caption id="attachment_397410" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="576" /> बच्चे को गोद में उठाकर मेढ़ पार कराता युवक.[/caption] उल्लेखनीय हो कि इस टोला तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. यह टोला तीन ओर खेत से और एक और पोलपोला खाल से घिरा हुआ है. ग्रामीण खेत की मेढ़ से होकर आना-जाना करते हैं. टोला के करीब 15 बच्चों को खेत की मेढ़ से गुजर कर ही स्कूल आना पड़ता है. बरसात के मौसम में खेत की मेढ़ फिसलन से भर जाती है. इसके कारण स्कूली बच्चों को हाथ में जूते और चप्पल लेकर मेढ़ से गुजर ना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-farewell-given-to-the-girl-students-of-the-final-year-of-urdu-graduation-in-graduate-college/">जमशेदपुर
: ग्रेजुएट कॉलेज में उर्दू स्नातक की अंतिम वर्ष का छात्राओं को दी गई विदाई
मरीजों को खटिया पर लादकर सड़क तक लाते हैं
[caption id="attachment_397411" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="576" /> गांव के युवकों द्वारा बनाया गया बांस का जुगाड़.[/caption] वहीं टोला के मरीजों और गर्भवती माताओं को खटिया पर लाद कर करीब एक किलोमीटर दूर सड़क तक लाना पड़ता है. यहां के ग्रामीण वर्षों से रास्ता निर्माण की मांग कर रहे हैं. टोला से सटे पोलपोला खाल पर एक पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं. यहां अगर पुलिया बन जाए तो इस टोला के ग्रामीण बहरागोड़ा के चिंगड़ा पंचायत के कोसाफलिया से सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे. परंतु इस दिशा में पहल नहीं हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण शीघ्र ही विधायक समीर महंती से मिलेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment