Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के जामडोल में स्थित स्ट्रैक राईज पेपर मिल में गुरुवार की दोपहर काम करने के दौरान सिंदूरगौरी गांव की सरस्वती पातर (50 वर्ष) और उर्मिला पातर (30 वर्ष) की कार्टून के बंडल से दबकर मौत हो गई थी. गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीण दोनों शवों को लेकर पेपर मिल में मुआवजे के लिए आंदोलन शुरू कर दिया. शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर महंती और प्रबंधन के लोगों ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की. मृत महिलाओं के परिजन और ग्रामीण 50-50 लाख रुपए मुआवजा की मांग पर अडिग रहे. अंतत: 10-10 लाख रुपए मुआवजा और दाह संस्कार के लिए तत्काल 50-50 हजार रुपए देने की बात पर परिजन और ग्रामीण सहमत हो गए. प्रबंधन ने तत्काल 50-50 हजार रुपए दोनों मृतक के परिजन को दे दिया. 10-10 लाख रुपए सोमवार को बैंक अकाउंट में भेजने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु
: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट इसके बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीण दोनों शवों को अंतिम संस्कार करने के लिए पेपर मिल से लेकर चले गए. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा आंदोलन करने की सूचना मिलने पर विधायक समीर महंती, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, इंस्पेक्टर राजेंद्र दास, चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव, मुखिया मंजुला मुर्मू समेत अन्य पदाधिकारी पेपर मिल पहुंचे थे. जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, ग्रामीण और पेपर मिल के मैनेजर विनय सतपति के साथ देर रात तक मुआवजा के लिए वार्ता चली, परंतु कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों शव स्थानीय प्रशासन और पेपर मिल के मैनेजर के हवाले कर दिया. आज की वार्ता में सांसद और विधायक के अलावे घाटशिला के एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, इंस्पेक्टर राजेंद्र दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव, कंपनी के हेड निरंजन महंती, जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया मंजुला मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य कुंवर मुर्मू, भाजपा नेता शतदल महतो, मनोरंजन महतो, महादेव सिंह, शंकर चंद्र सिंह, झामुमो नेता डोमन चंद्र माझी, साहेब राम मांडी, मिथुन कर समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : पेपर मिल में मौत मामले में परिजन को 10-10 लाख रुपए मुआवजा पर हुआ समझौता

Leave a Comment