Search

चाकुलिया: कांग्रेस के नेताओं ने ली सीएचसी की समस्याओं की जानकारी

Chakulia (East Singhbhum): कांग्रेस के जिला महामंत्री रविन्द्र मिश्रा और युवा मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान शुक्रवार को सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू से मिले और समस्याओं की जानकारी ली. नेताओं ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से डेंटल चिकित्सक के चेंबर में एसी लगवाने की बात कही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल फंड नहीं होने के कारण एसी नहीं लगवा पा रहे हैं. उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही वहां एसी लगवा दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें: एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-do-or-die-situation-for-pakistan-clash-with-hong-kong/">एशिया

कप: पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति, हांगकांग के साथ मुकाबला

नगर पंचायत से सीएचसी में जलापूर्ति की व्यवस्था की मांग

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कांग्रेस के नेताओं के समक्ष सीएचसी में पेयजल, एक्स-रे मशीन ऑपरेटर और एक अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सीएचसी परिसर में एक ही बोरिंग है, जिससे अस्पताल और क्वार्टर में पेयजल की सप्लाई हो रही है. उन्होंने कहा कि उक्त बोरिंग के खराब होने पर सीएचसी परिसर में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो जाएगी. नगर पंचायत द्वारा सीएचसी में जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए. जुस्को द्वारा पाइप लाइन बिछाया गया है. परंतु अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है.

108 के अलावा एक अतिरिक्‍त एंबुलेंस की मांग

नेताओं ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से दूरभाष पर बात कर पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया और जल्द ही कनेक्शन करवाने की मांग की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सीएससी में 108 एंबुलेंस है. परंतु एक और अतिरिक्त एंबुलेंस की जरूरत है. चाकुलिया के अधिकांश मरीज रेफर होने पर जमशेदपुर के एमजीएम नहीं जाकर झाड़ग्राम जाना चाहते हैं. परंतु 108 एंबुलेंस चालक दूसरे स्टेट होने के कारण झाड़ग्राम नहीं जाते हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है.

एक्स-रे मशीन है ऑपरेटर नहीं

सीएचसी में एक्स-रे मशीन है, परंतु ऑपरेटर नहीं होने के कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. नेताओं ने आश्वस्त किया है कि वे इस मामले को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करा कर जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-under-the-nutrition-month-the-servants-and-assistants-took-out-a-rally/">चाकुलिया

: पोषण माह के तहत सेविका और सहायिकाओं ने रैली निकाली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp