Search

चाकुलिया: बेंद चेकनाका पर  हो रही है कोरोना की जांच, शनिवार को मिले पांच संक्रमित, वापस भेजे गए

Chakulia: चाकुलिया से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बेंद के पास पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाले यात्रियों की कोरोना की जांच की जा रही है. वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है. पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाले वाहन सवार यात्री और अन्य यात्रियों की भी जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु">https://lagatar.in/tamil-nadu-complete-lockdown-in-chennai-many-states-increased-restrictions/">तमिलनाडु

: चेन्नई में संपूर्ण लॉकडाउन, कई राज्यों ने बढ़ाई पाबंदियां

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन सतर्क

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि 8 फरवरी को हुई जांच में 5 लोग संक्रमित पाए गए थे. इनमें से चार लोग पश्चिम बंगाल के गिधनी के थे और एक व्यक्ति जमशेदपुर का था. उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को वापस भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इस चेक नाका पर लगातार जांच की जा रही है. संक्रमित पाए जाने पर उस व्यक्ति को झारखंड सीमा में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से चाकुलिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है और लोगों को सतर्क किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-in-seraikela-kharsawan-district-the-education-department-is-not-accepting-the-government-guide-line-on-corona/">आदित्यपुर

: सरायकेला-खरसावां जिले में शिक्षा विभाग नहीं मान रहा कोरोना पर सरकारी गाइड लाइन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp