Search

चाकुलिया : लाखों की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के गेट से बांधी जा रही गाय

Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड के ग्रामीण इलाके में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं बद से बदतर हाल में हैं. इसका अंदाजा प्रखंड के जमुआ पंचायत हिरनिया गांव के पास मुख्य सड़क के किनारे निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है. इस सेंटर का ताला अक्सर बंद रहता है. जरा उस गाय के भाग्य को देखिए, जो लाखों की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के मुख्य गेट से बांधी जाती है. जाहिर सी बात है यह सेंटर खुलता ही नहीं है, सिर्फ दर्शन के लिए है. इस सेंटर से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलती हैं. क्योंकि केंद्र में चिकित्सक तो पदस्थापित नहीं हैं. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-eight-hand-pumps-and-four-water-supply-schemes-deteriorated-in-chingra-panchayat-for-months/">बहरागोड़ा

: चिंगड़ा पंचायत में महीनों से आठ चापाकल व चार जलापूर्ति योजनाएं खराब

एएनएम के भरोसे चल रहा केंद्र

चाकुलिया प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के तहत 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं. सभी की स्थिति कमोवेश एक ही जैसी है. ऐसी भी सेंटर में चिकित्सक का पदस्थापन नहीं है. एएनएम के भरोसे ही ऐसे सेंटर संचालित होते हैं. ऐसे में ग्रामीण इन सेंटरों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पाने से वंचित हैं. इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर अन्यत्र जाना पड़ता है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tribal-ho-society-will-celebrate-the-birth-anniversary-of-guru-lako-bodra-on-november-19/">चाईबासा

: आदिवासी हो समाज मनाएगा 19 नवंबर को ओत गुरु लाको बोदरा की जयंती
">https://lagatar.in/chaibasa-tribal-ho-society-will-celebrate-the-birth-anniversary-of-guru-lako-bodra-on-november-19/">

 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp