Chakuliya : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित चावो वीरो मंदिर में गुरुवार की शाम से चावो वीरो सती दादी का दो दिवसीय भादो सुदी छठ उत्सव मनाया जा रहा है. उत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को मंदिर परिसर में पूजा पाठ शुरू हो गई है. इस उत्सव को लेकर चावो वीरो दादी का दरबार भव्य तरीके से सजाया गया है. इस उत्सव का मुख्य आकर्षण अलौकिक श्रृंगार, भजन संध्या और छप्पन भोग है. आज सुबह आरती की गई, जिसके बाद जात पूजन हुआ.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : फूल तोड़ने गई महिला को भारी वाहन ने रौंदा, मौत
56 भोग का किया जाएगा आयोजन
वहीं, आज शाम को संध्या आरती होगी और 56 भोग का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा. जात पूजा के अवसर पर चंदा रुंगटा, वीणा रुंगटा, पुष्पा रुंगटा, श्रेया रुंगटा, सुनीता रुंगटा, शकुंतला रुंगटा, राजश्री रूंगटा, सरोज रुंगटा समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं. मौके पर गोपाल रुंगटा, गणेश प्रसाद रुंगटा, नंदलाल रूंगटा, परमेश्वर रुंगटा, कमल प्रसाद रुंगटा, केशव रुंगटा, कौशल रुंगटा, विनीत रुंगटा, हरिप्रसाद रुंगटा, महावीर रुंगटा, वासुदेव रूंगटा अन्य भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े : पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है
Leave a Reply