Search

चाकुलिया : नागानल मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़

Chakulia(Dharish Chandra Singh) : सावन की तीसरी सोमवारी पर सोमवार को चाकुलिया के नागानल मंदिर में भगवान शंकर के जलाभिषेक के लिए पुरुष और महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया. पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. नागानल मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा बाबा का दरबार फूलों से सजाया गया है. पुजारी अशोक पति और सुखदेव पति ने श्रद्धालुओं से पूजा-अर्चना कराई. पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर में भी पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यहां के पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-elephants-created-havoc-for-three-and-a-half-hours-many-vehicles-stood-on-the-roads/">किरीबुरु

: हाथियों ने साढ़े तीन घंटे तक मचाया उत्पात, कई वाहन सड़कों पर खड़े रहे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp