Search

चाकुलिया : गोटाशिला पहाड़ पूजा करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के गंगा गांव स्थित गोटाशिला पहाड़ की पूजा मंगलवार को धूमधाम से हुई. पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. गोटाशिला पहाड़ की पूजा 40 मौजा के ग्रामीण अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए करते हैं. पुजारी सुदेव घोसाल ने मंदिर में पूजा कराई. यहां पर पूजा करने के लिए पश्चिम बंगाल के भी श्रद्धालु आते हैं. अनेक श्रद्धालु मन्नत पूरी होने के बाद बकरे की बलि भी देते हैं. गंगा के पास मेला भी आयोजित होता है. इस वर्ष कमेटी द्वारा प्लास्टिक और थर्माकोल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-jharkhand-bandh-had-a-widespread-impact-in-ichagarh-block-area-as-well/">चांडिल

: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में भी रहा झारखंड बंद का व्यापक असर

पूजा सफल बनाने में ये लोग हैं शामिल

[caption id="attachment_688251" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Chakulia-Pahad-Puja-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पूजा करते पुजारी.[/caption] पूजा को सफल बनाने में अस्थाई कमेटी के मुखिया जादू हेम्ब्रम, रामराय किस्कू, जगत किस्कू, ठाकुरदास हेम्ब्रम, गोरालाल सोरेन, विक्रम सोरेन, बादल महतो, मनिन्द्र महतो, रेवाकांत महतो, डमन चन्द्र महतो, उत्तम महतो, पार्थो सारथी महतो, कमलेन्दु महतो, ठाकुर मांडी, विवेकानंद सोरेन, कैलाश चन्द्र सिंह आदि जुटे रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp