Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के सुनसुनिया फाटक और कोकपाड़ा स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह डाउन लाइन पर अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण जुट गए. इसकी सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश का पंचनामा तैयार कर कब्जे में कर लिया. पुलिस ने बताया कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हुई है. मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : गोपालगंज">https://lagatar.in/gopalganj-lalu-yadav-worshiped-in-thave-temple-rabri-devi-and-tej-pratap-were-also-with-him/">गोपालगंज
: लालू यादव ने थावे मंदिर में पूजा-अर्चना की, फुलवरिया में भी दुर्गा मंदिर में मत्था टेका [wpse_comments_template]
चाकुलिया : रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव बरामद

Leave a Comment