Search

चाकुलिया : कूपन नदी में मिश्रीकांटा गांव के व्यक्ति का मिला शव

Chakulia : चाकुलिया थाना क्षेत्र के मिश्रीकांटा गांव के पास मंगलवार की सुबह मिश्रीकांटा निवासी दुबराज टूडू उर्फ पुटिया टूडू (48 वर्ष) का शव कूपन नदी तैरती देखी गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को नदी से निकालकर कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दुबराज टुडू की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है या फिर और कोई कारण है. पुलिस इस मामले में नदी के आसपास, व्यक्ति के परिजनों और अन्य ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : उतर">https://lagatar.in/cold-wave-in-north-india-drops-of-dew-became-snow-then-mercury-in-minus-somewhere/">उतर

भारत में शीतलहर, ओस की बूंदें बनीं बर्फ, तो कहीं माइनस में पारा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp