Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मौराबांधी गांव के तिमिर सबर नामक अधेड़ को पश्चिम बंगाल के गिधनी रेंज के गोदराशोल जंगल में हाथी ने पटक कर मार डाला था. सोमवार को जामबनी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह तिमिर सबर की लाश को गांव लाया गया है. परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें :डुमरिया : आंधी और बारिश के बाद 15 घंटे से बिजली गुल
मुआवजा के लिए डीएफओ समेत अन्य पदाधिकारियों से की जाएगी बात
मुआवजा के लिए पश्चिम बंगाल वन विभाग ने अभी तक कोई पहल नहीं की है. अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाली राशि भी नहीं मिली है. इससे मृतक की पत्नी मालती सबर समेत परिवार के लोग परेशान हैं. सरडीहा पंचायत की मुखिया दानगी सोरेन ने इस मसले पर वहां के ग्राम प्रधान से दूरभाष पर बात की और मुआवजा दिलाने के लिए अनुरोध किया. ज्ञात हो कि हाथी के हमले से मृत व्यक्ति के आश्रित को वन विभाग द्वारा तत्काल दाह संस्कार के लिए 25000 रुपये दिए जाते हैं. मुआवजा की शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाती है. चाकुलिया वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने इस मसले पर बताया कि पश्चिम बंगाल के वन विभाग द्वारा मुआवजा राशि दी जाएगी. चूंकी यह घटना पश्चिम बंगाल में हुई है. उन्होंने बताया कि गरीब परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए वे वहां के डीएफओ समेत अन्य पदाधिकारियों से बात करेंगे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : हाता माताजी आश्रम में 18 मई को फलहारिणी काली पूजा का होगा आयोजन