Chakulia : घाट परगना, झारखंड आंदोलनकारी सह श्यामसुंदरपुर पंचायत के ग्राम प्रधान सह घाट परगना उदय हेम्ब्रम का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे और अपने पीछे पांच पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन से क्षेत्र में शोक है. उनके निधन की खबर पाकर श्याम सुंदरपुर स्थित उनके आवास पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पंचायत समिति की सदस्य ज्योति रानी गोस्वामी भी पहुंचीं और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो
में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे झामुमो के जिला संगठन सचिव डोमन माझी, प्रखंड झायुमो के अध्यक्ष मीठू हांसदा, झामुमो नेता विजय गोस्वामी ने उदय हेम्ब्रम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. नेताओं ने कहा कि समाज के निर्माण में उदय हेम्ब्रम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. जानकारी के मुताबिक उदय हेम्ब्रम विगत 50 वर्षों से ग्राम प्रधान थे. काफी हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के उदय हेम्ब्रम क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : झारखंड आंदोलनकारी सह घाट परगना उदय हेम्ब्रम का निधन, शोक

Leave a Comment