Search

चाकुलिया : माटियाबांधी पुलिस पिकेट के सैप जवान की मौत

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी के पुलिस पिकेट में पदस्थापित सैप के 57 वर्षीय जवान डुमर सिंह पूर्ति की सोमवार को मौत हो गई. उन्हें पिकेट से 108 एंबुलेंस से चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर चाकुलिया के थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव सीएचसी पहुंचे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-train-operations-normalized-on-the-7th-day-of-rail-chakka-jam-at-khemashuli-station/">जमशेदपुर

: खेमाशुली स्टेशन पर रेल चक्का जाम के 7वें दिन सामान्य हुआ ट्रेनों का परिचालन

बाथरूम से नहाकर निकलने के दौरान गिर गया था जवान

पिकेट के जवान सुभाष चंद्र दास के मुताबिक डुमर सिंह पूर्ति सुबह में नहाने के लिए बाथरूम गए थे. नहा कर बाथरूम से निकलने के दौरान वे गिर पड़े और शरीर के आधे अंग में पैरालाइसिस मार दिया. इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई. एंबुलेंस वहां पहुंची और उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक डुमर सिंह पूर्ति पश्चिमी सिंहभूम जिला के पांडराशोली खुंटपानी के रहने वाले हैं. वे आर्मी से रिटायर्ड थे और दो साल पूर्व माटियाबांधी पिकेट में सैप के जवान के रूप में पदस्थापित थे. इसकी सूचना उनके परिवार को दे दी गई है. इसे भी पढ़ें :लातेहार">https://lagatar.in/latehar-mining-work-started-after-bhumi-pujan-in-tubed-coal-mines/">लातेहार

: भूमि पूजन के बाद तुबेद कोल माइंस में खनन कार्य शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp