Chakulia : चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान में खेले जा रहे पांचवें शिबू रंजन खां मेमोरियल रूरल प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में पैंथर की टीम ने स्नेक्स की टीम को डकवर्थ लुईस के आधार पर पराजित किया. पैंथर्स की टीम ने टॉस जीतकर स्नैक्स की टीम को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया. स्नैक की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में कप्तान सुशोभित चौबे (62) के शानदार पारी के बदौलत 107 रन बनाये. पैंथर की तरफ से रेमंड ने 10 रन देकर 6 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर की टीम 4.4 ओवर में एक विकेट खोकर 42 रन बनाई थी की खराब मौसम के कारण इस मैच को रोकना पड़ा और परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर किया गया. डकवर्थ लुइस के आधार पर पैंथर की टीम को 5 रनों से विजेता घोषित किया गया. निखिल कुमार और करण कुमार ने अंपायर व स्कोरर के रूप में प्रशांत महतो ने भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-your-plan-is-organized-by-your-government-at-your-doorstep-in-simdi-panchayat-bhawan/">चाकुलिया
: सिमदी पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित [wpse_comments_template]
चाकुलिया : दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से हुआ फैसला, पैंथर ने स्नेक्स को 5 रन से हराया

Leave a Comment