Search

चाकुलिया : कोविड काल से बंद ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग

Chakulia : चाकुलिया के ग्रामीणों ने बुधवार को डीआरएम के नाम स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि चाकुलिया के ग्रामीण यातायात के लिए रेलवे पर ही निर्भर हैं. कोविड 19 के कारण रेलवे द्वारा लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. अब महामारी की स्थिति नहीं है. अन्य ट्रेनों की तरह 68012 खड़गपुर-टाटा ईएमयू, 68016 खड़गपुर-टाटा ईएमयू, 58032 चाकुलिया-टाटा पैसेंजर, 22822 बिरसा मुंडा एक्सप्रेस, 18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस को पुनः चालू करने की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-people-submitted-memorandum-to-dc-demanding-repair-of-dilapidated-road/">तांतनगर

: डीसी को ज्ञापन सौंप लोगों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की 
18616 क्रिया योगा एक्सप्रेस, 22892 लालमाटी एक्सप्रेस ट्रेन का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव करने और पहले से चल रही टाटा-रांची लोकल ट्रेन को चाकुलिया तक चलाने की मांग की गयी है. ज्ञापन में कहा है कि चाकुलिया स्टेशन का नाम शिलापट्ट पर बांग्ला भाषा में दोबारा लिखा जाए. ग्रामीणों ने 30 अगस्त तक मांग पूरी करने को कहा है. अन्यथा रेल यात्री 31 अगस्त को चाकुलिया स्टेशन परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे. मौके पर दिनेश सिंह, मनिन्द्र नाथ पालित, दिनेश शुक्ला, अमित राय, संतोष घोष, मनिन्द्र नाथ पाल समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp