Search

चाकुलिया : भाजपा युवा मोर्चा का वन विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन 6 जुलाई को

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी के जन संपर्क कार्यालय में गुरुवार को हरी साधन मल्लिक की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि विगत कई माह से चाकुलिया प्रखंड में हाथियों के आतंक से क्षेत्र के ग्रामीण त्रस्त हैं. राज्य सरकार और वन विभाग सिर्फ औपचारिकता निभा रही है. विगत दो माह में हाथीयों ने चार लोगों की जान ली है और कई घरों को क्षतिग्रस्त किया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-situation-of-illegal-encroachment-on-the-land-of-tribal-natives-is-appalling-sunny-sinku/">चाईबासा

: आदिवासी मूलवासियों की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की स्थिति भयावह : सन्नी सिंकू

पैरों से रौंदकर फसल कर रहे हैं बर्बाद 

[caption id="attachment_683305" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Chakulia-Goswami-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता.[/caption] खेतों में लगे फसलों को पैरों से रौंदकर पूरी तरह से नष्ट कर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. इससे किसान बेवश और हताश हैं. हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. हाथियों के आतंक से ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं. आगामी 6 जुलाई को भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले हाथियों के उत्पात को रोकने, हाथियों के हमले से मृत लोगों के आश्रित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा राशि देने, हाथियों द्वारा घर एवं फसल के नुकसान का उचित मुआवजा देने और चाकुलिया वन क्षेत्र को हाथी प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर चाकुलिया वन विभाग कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा जाएगा. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-road-from-bhagabandi-to-odisha-border-will-be-built-soon-foundation-stone-will-be-laid-on-july-10/">डुमरिया

: भागाबांदी से ओड़िशा बॉर्डर तक जल्द बनेगी सड़क, 10 जुलाई को होगा शिलान्यास

कार्यकर्ताओं से लोगों को जागरूक करने की अपील की

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कार्यकर्ता गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी देकर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए जागरूक करें. मौके पर रंगलाल महतो, राजीव महापात्र, प्रशांत मल्लिक, दिलीप महतो, देबु मंडल, हिमांशु बेरा, ठाकुर दास महतो, तपन नायक, लखिन्द्र कपाट, दुर्गा गिरी, बाघराय मांडी, यादव पात्र, महेंद्र नायक, मनिन्द्र महतो, देवाशीष महतो, उत्तम मुर्मू, चरन मुंडा, सालखान हांसदा, पंकज महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp