Search

चाकुलिया : उपायुक्त ने किया बड़ामारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण

Chakulia(Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत में जनता दरबार के समापन के बाद उपायुक्त विजया जाधव ने बड़ामारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सूचना पट पर तिथि गलत लिखी पायी गयी. वहीं कक्षा में शिक्षक को अनुपस्थित पाकर उपायुक्त भड़क उठीं और विद्यालय के शिक्षकों को फटकार लगाई. उपायुक्त ने कक्षा में प्रवेश कर बच्चों से कुछ सवाल पूछे. संतोष जनक जबाव नहीं पाकर उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे समय समय पर विद्यालय का निरीक्षण करें. ताकि विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-distribution-of-duck-chick-among-90-beneficiaries/">बहरागोड़ा

: 90 लाभुकों के बीच बत्तख चूजा का हुआ वितरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp