Search

चाकुलिया : फंड के अभाव में नहीं हो रहा पंचायत क्षेत्र का विकास : राधानाथ मुर्मू

Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत के मुखिया राधानाथ मुर्मू ने कहा कि पंचायत चुनाव हुए पांच महीना हो गए. अभी तक किसी प्रकार के विकास के लिए सरकार द्वारा फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके कारण जनता से वादा खिलाफी हो रही है. फंड के अभाव में पंचायत स्तर से विकास कार्य ठप पड़े हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत के अधीन 29 विभाग हैं. परंतु मुखिया को इनकी शक्ति नहीं दी गई है. सरकार मुखिया को इन विभागों की शक्ति प्रदान करे. मुखिया ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द विकास के लिए फंड मुहैया कराए. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-west-bengal-vegetable-vendor-dies-in-road-accident/">बहरागोड़ा

: सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के सब्जी विक्रेता की मौत
[caption id="attachment_408897" align="aligncenter" width="531"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/chakuliya-mukhiya.jpeg"

alt="" width="531" height="354" /> मुखिया राधानाथ मुर्मू[/caption]

ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

मुखिया ने बताया कि बेंद गांव में पंचायत सचिवालय है और यहां पंचायत सचिव रथु महतो नियमित रूप से बैठते हैं. ग्रामीण भी अपनी समस्याओं को लेकर पंचायत सचिवालय आते हैं. पिछले पांच साल के दौरान पंचायत में पीएम आवास के निर्माण में तेजी आई है. गांवों की पेयजल समस्या दूर हुई है.12 गांव में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना स्थापित हुई. इससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हुआ. पीसीसी पथ, पुलिया और नाली का निर्माण हुआ. इससे ग्रामीणों को बरसात में कीचड़ और गंदगी से निजात मिला है. गांवों में एलईडी लाइट भी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय सक्रिय है और योजनाओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से होता है. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-ward-member-sushant-singh-took-the-sick-youth-to-the-hospital/">गालूडीह

: वार्ड सदस्य सुशांत सिंह ने बीमार युवक को पहुंचाया अस्पताल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp