Search

चाकुलिया : भक्तों की कान्हाईश्वर पहाड़ पर पूजा का हठ- जब तक नहीं होगी बारिश नहीं जाएंगे वापस, …और होने लगी वर्षा

Chakula : बारिश के लिए 12 मौजा के ग्रामीणों ने शनिवार को चाकुलिया के जयनगर के पास स्थित कान्हाईश्वर पहाड़ की पूजा की. पुजारी 12 गांव के ग्राम प्रधान और ग्रामीण पहाड़ पर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद कान्हा ईश्वर बाबा को दूध से नहलाया. पूजा अर्चना के बाद ग्रामीण पहाड़ की चोटी पर स्थित देव स्थल बैठे रहे, ...और झमाझम बारिश शुरू हो गई. चाकुलिया के जयनगर में भक्त और भगवान के बीच प्रेम, भक्ति और विश्वास का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. भक्त अपने भगवान से बारिश की मांग करते हुए जिद्द पर अड़े बैठे हैं कि जब तक बारिश नहीं होगी, तब तक यहां से नहीं जाएंगे. इसके आधा घंटा बाद ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Hathdharmita-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-raf-conducts-walkathon-from-camp-complex-to-sundernagar-chowk/">जमशेदपुर

: RAF ने कैम्प परिसर से सुंदरनगर चौक तक वॉकथॉन किया

कान्हा ईश्वर बाबा पानी दो के नारे से गूंज उठी पहाड़ की वादियां

[caption id="attachment_381272" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Hathdharmita-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> भक्तों की हठधर्मिता और शुरू हो गई झमाझम बारिश.[/caption] पुजारी, ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कान्हा ईश्वर बाबा बारिश नहीं देंगे तब तक हम उनके दरवाजे से नहीं हटेंगे और न ही पहाड़ से उतरेंगे. ग्रामीण कान्हा ईश्वर बाबा से बारिश की गुहार कर रहे हैं. कान्हा ईश्वर बाबा बारिश दो, कान्हा ईश्वर बाबा पानी दो के नारे से पहाड़ की वादियां गूंज उठी हैं. इस दौरान रिमझिम बारिश हुई भी और ऐसा देख ग्रामीण हर्षित हो उठे. इधर, आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. वर्षा की फुहार हो रही है और ग्रामीण बारिश की गुहार कर रहे हैं. ग्रामीणों को विश्वास है कि कान्हा ईश्वर बाबा के आशीर्वाद से भारी बारिश जरूर होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp