Search

चाकुलिया : ध्यान फाउंडेशन गौशाला की टीम ने 56 मवेशियों को तस्करों से कराया मुक्त

Ghatshila :  चाकुलिया की हवाई पट्टी पर स्थित ध्यान फाउंडेशन गौशाला द्वारा मवेशी तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया. यह अभियान ध्यान फाउंडेशन की संचालिका डॉ. शालिनी मिश्रा के नेतृत्व में किया गया. अभियान में गौशाला की टीम ने 21- 22 मार्च की रात को बहरागोड़ा प्रखंड के धानघोरी गांव के पास तस्करों से 56 मवेशियों को मुक्त कराया. साथ ही 56 मवेशियों को टीम ने जप्त कर लिया. मालूम हो कि इन मवेशियों को ओड़िशा से पश्चिम बंगाल के कत्ल खानों में ले जाया जा रहा था. हालांकि मवेशी ले जाने वाले 15 लोग भाग निकले. इसे भी पढ़ें : शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-was-invited-by-cpim-to-his-program-tharoor-wants-to-go-sonia-gandhi-did-not-give-permission/">शशि

थरूर को माकपा ने अपने कार्यक्रम में बुलाया, जाना चाहते हैं थरूर, सोनिया गांधी ने नहीं दी इजाजत
[caption id="attachment_271993" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/goushala-300x167.jpg"

alt="" width="300" height="167" /> रात में मवेशियों को ले जाते लोग.[/caption]

मवेशियों को ट्रक से ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में लाया गया

ध्यान फाउंडेशन की टीम ने इसकी सूचना बड़सोल पुलिस को भी दी. सूचना पाकर बड़सोल पुलिस भी मौके पर पहुंची. मवेशियों को ट्रक से ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में लाया गया है. कई जख्मी मवेशियों का इलाज भी गौशाला में ही किया जा रहा है. ध्यान फाउंडेशन की इस कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मच गया है. जब्त मवेशियों में दो भैंस, 10 गाय और 44 बैल है. इसे भी पढ़ें : सोन">https://lagatar.in/two-dozen-villages-were-affected-by-sone-river-erosion-government-formed-committee-to-investigate-bhanu-pratap-shahi/">सोन

नदी कटाव से दो दर्जन गांव हुए प्रभावित, जांच के लिए सरकार बनाये कमिटी – भानु प्रताप शाही

मवेशियों को ले जाने वाले लाठी और डंडा फेंक कर भाग निकले

गौरतलब है कि इन दिनों राष्ट्रीय उच्च पथ पर मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है. इसके कारण मवेशी तस्कर अब मवेशियों को रात में पैदल ही हांक कर ओडिशा से पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं. मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाए जाने की सूचना पाकर ध्यान फाउंडेशन की टीम रात के 10 बजे से ही डटी थी. लाठी और डंडे से लैस 15 लोग रात के करीब दो बजे मवेशियों को हांकते हुए ले जा रहे थे. टीम के सदस्यों ने उन्हें रोका और इसकी सूचना पुलिस को दी. मवेशियों को ले जाने वाले लोग लाठी और डंडा फेंक कर भाग निकले.

पुलिस मामले की कर रही छानबीन

मंगलवार को गौशाला में बड़शोल के थाना प्रभारी शशी कुमार के नेतृत्व में एसआई गोपाल कृष्ण और एएसआई बुधन सिंह बोदरा पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ध्यान फाउंडेशन की संचालिका डॉ. शालिनी मिश्रा ने बताया कि जब्त किए गए मवेशियों का गौशाला में इलाज हो रहा है और भोजन पानी दिया जा रहा है. गोवंश तस्करी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/three-militants-including-gunboats-with-a-reward-of-one-lakh-rupees-arrested/">एक

लाख रुपये का इनामी बातो तोपनो समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp