Search

चाकुलिया: समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 32 दिव्यांग बच्चों के बीच उपकरण वितरित

Chakulia (East Singhbhum):  चाकुलिया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शुक्रवार को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिये जांच सह वितरण शिविर का उद्घाटन विधायक की अनुपस्थिति में उनके सचिव गौतम दास और प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर ट्राई साइकिल चार, सीपी चेयर चार, श्रवण यंत्र 10, बौद्धिक किट 13 और ब्रेल कीट एक कुल 32 दिव्यांग बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-the-city-is-running-out-of-waste-3-5-crore-solid-waste-plants-are-lying-closed/">चाकुलिया:

नगर कचरे से बजबजा रहा,  बंद पड़ा है 3.5 करोड़ ठोस अपशिष्ट प्लांट

इन्‍होंने की दिव्यांग बच्चों की जांच

मौके पर जिला से पहुंचे डॉ उमेश मिश्रा और अजय कुमार सिंह की टीम ने प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे दिव्यांग बच्चों की जांच की. मौके पर डॉ केवी महतो, रिसोर्स टीचर कॉल अब्राहम, प्रणव बेरा, प्रद्युत दे, मनोज प्रमानिक, युधिष्ठिर प्रसाद, सीआरपी देवेंद्र नाथ पात्र, संजीव महाकुड़, संजय महतो, रविन्द्र कुमार,चंदन कटारी,दिनेश घोष, अरूण पाल समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: पटमदा">https://lagatar.in/patmada-pig-meat-will-not-be-sold-in-kankidih-weekly-haat-from-friday/">पटमदा

: कांकीडीह साप्ताहिक हाट में शुक्रवार से नहीं बिकेगा सुअर मांस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp