Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत भवन परिसर में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पदाधिकारियों और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में एडीएम नंदकिशोर लाल ने कहा कि सरकार ग्रामीणों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है. इस कार्यक्रम में लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर ग्रामीण अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा करें. विभाग द्वारा जल्द पहल की जाएगी. कार्यक्रम में कोविड 19 वैक्सीन लेने के लिए पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसे भी पढ़ें : ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन
अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव मौके पर बेंद बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच द्वारा महिला समितियों के बीच 7 लाख और 4.50 लाख किसानों के बीच केसीसी का वितरण किया गया. 35 वृद्धों के बीच पेंशन, 22 कंबल समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, मुखिया जयराम हेम्ब्रम, एमओ सह कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव, पंचायत सचिव रथु महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : ग्रामीणों के बीच कंबल व अन्य परिसंपत्तियों का वितरण, किसानों को मिला केसीसी

Leave a Comment