Search

चाकुलिया: सहियाओं के बीच एचबीएनसी और नई पहल किट का वितरण

Ghatshila: चाकुलिया सीएचसी परिसर में गुरुवार को एनएचएम के तहत उपलब्ध कराए गए एचबीएनसी और नई पहल किट का वितरण प्रखंड के 269 सहियाओं के बीच किया गया. मौके पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने सभी सहियाओं को किट प्रदान कर कहा कि इस किट में नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य जांच करने की सारी सामग्रियां उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-peace-committee-meeting-appeal-to-celebrate-saraswati-puja-in-a-peaceful-environment/">बहरागोड़ा:

शांति समिति की बैठक, सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

नई पहल किट में परिवार नियोजन संबंधित सामग्री

उन्‍होंने कहा कि सहिया गृह भ्रमण के दौरान शिशुओं के स्वास्थ्य जांच करें और जरूरत पड़ने पर सीएचसी लाएं. नई पहल किट में परिवार नियोजन संबंधित सामग्री है. परिवार नियोजन करने के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें. मौके पर सतीश कुमार, संतोष कुमार,महेन्द्र साव, शंकर कुमार,सुशांत मंडल समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:बहुत">https://lagatar.in/panchayat-elections-will-be-held-in-jharkhand-very-soon-alamgir-alam/">बहुत

जल्द झारखंड में पंचायत चुनाव करा लिया जाएगा : आलमगीर आलम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp